मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: बारिश ने दिलाई लोगों को गर्मी से राहत - People get relief from heat

राजधानी में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में अभी बारिश होने की संभावना है.

Relieving people from heat
बारिश ने दिलाई लोगों को गर्मी से राहत

By

Published : May 3, 2021, 3:18 PM IST

भोपाल। राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को हल्की बारिश के कारण मौसम सुहाना बना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में अभी बारशि होने की संभावना है.

लोगों को गर्मी से मिली राहत
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि भोपाल में 9 से 10 मई तक बारिश, तेज हवा और आंधी का मौसम बने रहने का अनुमान है. वहीं, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर सभी जगह बारिश होने के आसार हैं. यह राजस्थान में बने सिस्टम के कारण हो रहा है. यहां पर न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यह सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, उज्जैन में 4.5 डिग्री, होशंगाबाद में 4.2 डिग्री और राजगढ़ में 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

राजधानी में मौसम ने ली करवट, बारिश से लोगों की मिली गर्मी से राहत

मौसम वैज्ञानिक एचएच पांडे के मुताबिक अगले दो-तीन दिन तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है. लोगों को भी आने वाले दो-तीन दिन गर्मी से राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details