भोपाल। प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट 10 जुलाई को प्रदेश सरकार का बजट पेश करेंगे. इस बजट से प्रदेश की जनता को कई उम्मीदें हैं. कमलनाथ सरकार के बजट से राजधानी भोपाल के व्यापारी, छात्र, गृहिणियों ने अपनी उम्मीदें जताई हैं. लोग चाहते हैं कि बजट में किसानों का ध्यान रखा जाए और महंगाई कम की जाए.
कमलनाथ सरकार के बजट से जनता को उम्मीदें, जानें क्या चाहते हैं राजधानी के लोग - कमलनाथ सरकार का बजट
प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट 10 जुलाई को प्रदेश सरकार का बजट पेश करेंगे. लोगों ने बताया कि उन्हें इस बजट से क्या उम्मीदें हैं.
![कमलनाथ सरकार के बजट से जनता को उम्मीदें, जानें क्या चाहते हैं राजधानी के लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3785770-thumbnail-3x2-k.jpg)
लोगों का मानना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम की जाएं और रोजगार उपलब्ध कराए जाएं. इसके लिए प्रदेश सरकार को बड़ा पैकेज देना चाहिए. व्यापारी चाहते हैं कि सरकार बजट में उन्हें राहत दे. व्यापारियों ने कहा कि टैक्स सभी चीजों पर एक होना चाहिए. अलग-अलग चीजों पर टैक्स से व्यापारी खुश नहीं हैं.
कुल मिलाकर जनता चाहती है कि कमलनाथ सरकार उनका ध्यान रखे, ताकि उनका रोजमर्रा का बजट नहीं बिगड़े. शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार इन सभी क्षेत्रों में राहत की उम्मीद जनता लगाए बैठी है, हालांकि देखना होगा कि बुधवार को वित्तमंत्री तरुण भनोट के पिटारे से किसके लिए क्या राहत मिलेगी.