भोपाल। मध्य प्रदेश में भी विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2021) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह से ही कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया. भोपाल के वोट क्लब पर सैलानियों के साथ युवाओं ने योग और मेडिटेशन (Yoga and Meditation) किया. वहीं यहां आए सैलानी खुद को जुंबा डांस (Zumba Dance) करने से नहीं रोक सके. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश में टूरिज्म की सभी इकाइयों पर 25% तक का डिस्काउंट (Discount for Tourist in mp) रखा गया. बोट क्लब पहुंचे सैलानी इस दौरान काफी खुश नजर आए. यहां उन्होंने खूब इंज्वाय किया.
लोगों ने किया योग
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर भोपाल के बड़े तालाब (Bhapal bada talab) के किनारे पर्यटकों ने ध्यान लगाकर योग किया. मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग (MP Tourism Department) ने विश्व पर्यटन दिवस को यादगार बनाने के लिए भोपाल के बोट क्लब पर योग का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसमें युवाओं के साथ ही बच्चे और महिलाओं की संख्या भी अधिक थी. योग के बाद यहां लोगों के मनोरंजन के लिए जुंबा डांस का भी आयोजन किया गया. इसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
लोगों ने किया जुंबा डांस
इस दिन को यादगार बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को भी खास रियायत देने का ऐलान किया. इसके साथ ही विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रदेश में पर्यटन विकास निगम की सभी इकाइयों पर मेहमानों के लिए भोजन और आवास पर आकर्षक 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की.