मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में भोपाल SDM, शुरू कराया वैक्सीनेशन सेंटर - BERASIA Vaccine Center closed

राजधानी भोपाल में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर बंद मिला. जिसपर वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने फोन पर अधिकारी को जानकारी दी. अधिकारी द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए वैक्सीनेशन शुरू करने के निर्देश दिए गए.

People complain to the officer when the vaccine center is closed
वैक्सीनेश सेंटर बंद होने पर लोगों ने अधिकारी को की शिकायत

By

Published : May 25, 2021, 7:29 AM IST

भोपाल।प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर 18 प्लस वाले युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. युवा बड़ी तादाद में वैक्सीनेशन के लिए कोविन पर पंजीयन करवा रहे हैं. वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 24 मई से हड़ताल करने की घोषणा की गई है. लेकिन किन्हीं कारणों से उसको स्थगित कर दिया गया था. इसके बावजूद भी राजधानी भोपाल के गुनगा स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कार्य नहीं किया जा रहा है. वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों ने जब वैक्सीनेशन सेंटर पर लिखे मोबाइल नंबर पर बात की, तो हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल के चलते वैक्सीनेशन नहीं होने की बात की गई. इसके बाद एसडीएम बैरसिया के संज्ञान में इस मामला को लाया गया और एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ.

एसडीएम ने दिए निर्देश

वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं होने की जानकारी जब एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव को लगी, तो उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की. वहीं हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल नहीं होने की बात पता चली. जिसपर एसडीएम और सिविल अस्पताल की बीएमओ, स्वास्थ्य केंद्र की डॉ अनुष्ठा दुबे को स्थिति से अवगत कराया गया और वैक्सीनेशन तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए. जिसके बाद एसडीएम खुद बैरसिया से 25 किलोमीटर दूर गुनगा पहुंचे और वैक्सीनेशन को स्टार्ट करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details