मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में सजने लगे पंडाल, आने वाले है बप्पा, लोग मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदने में दिखा रहे रुचि - नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

गणेश उत्सव पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है, जिसके चलते लोग भी मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर रोक लगा दी है.

मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदने में लोग दिखा रहे रुचि

By

Published : Aug 30, 2019, 11:20 PM IST

भोपाल। प्रदेश में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरो पर हैं. राजधानी भोपाल में भी गणपति बप्पा को घर लाने के लिए लोग जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं. वहीं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है. जबकि प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर रोक लगा दी है.

मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदने में लोग दिखा रहे रुचि

मूर्तिकारों ने मिट्टी की मूर्ति को लेकर लोगों की बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए पीओपी की मूर्तियां बनाना बंद कर दिया है. वहीं पर्यावरणविद लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में मिट्टी के गणेशजी ही लेकर आए जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे. कोलकाता के रहने वाले निखिल चंद्रपॉल करीब 30 सालों से भोपाल में मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं. मूर्तियों के लिए वे कोलकाता से कारीगरों को बुलाते हैं वे बताते हैं कि अब लोगों में मिट्टी की मूर्तियों को लेकर जागरुकता आई है.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद प्रशासन ने भी सक्ती बढ़ाई है. प्रशासन की टीमें लगातार मूर्तिकारों के पास पहुंच रही हैं और पीओपी की मूर्तियां मिल जाने पर उन्हें जब्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details