भोपाल। रमजान के पाक महीने में सुबह सहरी के साथ रोजा शुरू किया जाता है. फिर शाम में इफ्तार के साथ रोजा खोला जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में सामूहिक इबादत बंद कर दी गई है. ऐसे में लोग घर पर ही रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं.
भोपाल में जगह-जगह होते थे रोजा इफ्तार
राजधानी के इकबाल मैदान में हर साल सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन होता था, लेकिन इन दिनों कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण इकबाल मैदान में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां के रोजा इफ्तार में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री और महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होते थे. पहले नेता भी इफ्तार कराते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा है.