मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: लोग घरों में ही कर रहे अल्लाह की इबादत - corona infection

इस साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगे कोरोना कर्फ्यू के कराण लोग घरों में ही अल्लाह की इबादत कर रहे हैं.

People are worshiping Allah in their homes
लोग घरों में ही कर रहें अल्लाह की इबादत

By

Published : Apr 27, 2021, 12:07 PM IST

भोपाल। रमजान के पाक महीने में सुबह सहरी के साथ रोजा शुरू किया जाता है. फिर शाम में इफ्तार के साथ रोजा खोला जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में सामूहिक इबादत बंद कर दी गई है. ऐसे में लोग घर पर ही रहकर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं.

लोग घरों में ही कर रहें अल्लाह की इबादत

भोपाल में जगह-जगह होते थे रोजा इफ्तार

राजधानी के इकबाल मैदान में हर साल सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन होता था, लेकिन इन दिनों कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण इकबाल मैदान में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां के रोजा इफ्तार में मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री और महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होते थे. पहले नेता भी इफ्तार कराते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा है.

भोपाल: रोजेदारों के लिए टीकाकरण की विशेष सुविधा

घर में ही करें इफ्तार

शहर मुफती रईस अहमद खान कासमी ने कहा कि रमजान इबादत का महीना है. मुस्लिम समुदाय से अपील है कि रमजान में नमाज खास तौर पर तरावीह के लिए मस्जिदों में न जाकर अपने घरों में ही पढ़ें. घरों में भी नमाज और तरावीह के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखें. किसी भी हालत में सामूहिक रोजा इफ्तार न करें. घरों में रहकर इबादत करें और कोरोना से निजात पाने की दुआ मांगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details