भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. अनलॉक 4 की शुरुआत के साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा भी तमाम तरह की गतिविधियां पूरी तरह से खोल दी गई हैं. रविवार को लगने वाला लॉकडाउन भी अब समाप्त हो चुका है, तो वहीं रात में लगने वाले कर्फ्यू को भी समाप्त कर दिया गया है. लेकिन सरकार से मिली छूट के बाद अब लोग लगातार लापरवाही करने पर आमदा है. स्थिति यह है कि लोग लगभग कोरोना वायरस पूरी तरह से भूलकर अपने और अपने परिवार की जान को जोखिम में डाल रहे हैं.
कोरोना भूले लोग, बड़ी संख्या में हलाली डैम पहुंच कर रहे पार्टी - Picnic at Hallali Dam
अनलॉक 4 की शुरुआत के साथ ही भोपाल में प्रदेश सरकार के द्वारा भी तमाम तरह की गतिविधियां पूरी तरह से खोल दी गई हैं. रविवार को लगने वाला लॉकडाउन भी अब समाप्त हो चुका है. ऐसे में लोग लापरवाही बरतते हुए हलाली डैम पर पहुंचे और कोरोना संक्रमण को भूलकर जमकर मौज मस्ती की. वहीं इस दौरान प्रशासन बेखबर रहा.
राजधानी से 35 किलोमीटर दूर बने हलाली डैम पर कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है. जब रविवार को भारी संख्या में युवा यहां पर मौज मस्ती करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान हलाली डैम पर बने झरने का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया है. परिवार के साथ यहां पर खाने पीने का भी आनंद लोगों ने लिया और जमकर मौज मस्ती की. लेकिन अपने इस मौज मस्ती में लोग शहर में फैलते कोरोना वायरस को भूल गए.
हलाली डैम पर इतनी भारी संख्या में लोगों के एक साथ एकत्रित होने के बावजूद भी प्रशासन को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं लगी है. यहां करीब 700 से ज्यादा लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ना तो यहां पर फेस मास्क का उपयोग किया जा रहा था और ना ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. प्रशासन के द्वारा भले ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हों, लेकिन हलाली डैम पर यह नजारा देखकर लगता ही नहीं है कि इन लोगों को किसी प्रकार के नियमों की चिंता है.