भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समते कई जिलों में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है. भारी बारिश के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया है. लगातार ओवरफ्लो हो रहे तालाब और डैम को खाली करने का सिलसिला भी जारी है. भदभदा डैम और कलियासोत डैम के पांच गेट एक बार फिर खोले गए हैं.
नहीं थम रही बारिश, ओवरफ्लो होने से डैम के गेट एक बार फिर खोले गए - etv bharat
शहर में भारी बारिश के चलते लोगो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादा पानी गिरने से निचली बस्तियों में पानी भर गया है. ओवरफ्लो होने से भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट खोले गये.
![नहीं थम रही बारिश, ओवरफ्लो होने से डैम के गेट एक बार फिर खोले गए](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4380517-thumbnail-3x2-img-bpl.jpg)
भारी बारिश के चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और नगर निगम की टीम भी 24 घंटे कंट्रोल रूम में लगातार निचली बस्तियों में नजर बनाए हुए हैं. जिन बस्तियों में पानी भर रहा है. वहां मौजूद लोगों को अन्य जगह पर रुकने के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जा रही है.
मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
TAGGED:
नहीं थम रही बारिश