मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 दिनों की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, सड़कों और घरों में भरा पानी - bhopal rainfall news

राजधानी में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है, जहां सड़कों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है, तो वहीं लोगों के घरों में भी पानी भरने लगा है, जिससे वह बेहद परेशान हैं.

people are facing problem due to heavy rainfall
तेज बारिश से लोग परेशान

By

Published : Jun 19, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 12:16 PM IST

भोपाल।मानसून की शुरुआत होने से पहले ही नगर निगम द्वारा नालों की साफ-सफाई का अभियान शुरू कर दिया जाता है. इसके साथ ही नगर निगम अपनी व्यवस्थाओं को लेकर कई तरह के दावे भी पेश करता रहता है, लेकिन राजधानी में केवल 2 दिनों की बारिश ने ही नगर निगम के सभी तरह के दावों की पोल खोल कर रख दी है, क्योंकि पिछले 2 दिनों से जारी बारिश के चलते सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, तो वहीं लोगों के घरों में भी अब पानी भरने लगा है.

शहर में जारी बारिश के चलते कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां लगातार पानी का भराव देखने को मिल रहा है. लोगों के घरों के सामने खड़ी गाड़ियां पानी में डूब चुकी हैं, तो वहीं सही ढंग की निकासी नहीं होने की वजह से सड़कों पर 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया है. शाहजहांनाबाद क्षेत्र और पीर गेट क्षेत्र में चारों तरफ जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. रात में हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई जगह पानी भर गया है.

तेज बारिश से लोग परेशान

तेज बारिश ने लोगों को भी जमकर परेशान किया है, क्योंकि कई क्षेत्र में स्थित घरों में पानी भर गया है. स्थिति ऐसी हो गई कि लोगों को रात में ही दूसरे स्थान पर जाना पड़ा. बारिश के चलते लोगों का पूरा सामान पानी में डूब गया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर रात भर कई परिवार घर से पानी निकालते रहे. हालांकि नगर निगम की तरफ से कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, लेकिन नालियां सही ढंग से साफ नहीं होने के चलते ऐसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर बारिश की शुरुआत में ही परेशानियां उठानी पड़ रही है.

नगर निगम की ओर से कुछ दिनों पहले ही दावा किया गया था कि शहर के अधिकांश नालों की सफाई हो चुकी है, लेकिन सिर्फ 2 दिनों की बारिश ने इस दावे को झूठा साबित कर दिया है. हर साल तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी अब तक इसका स्थाई हल प्रशासन की तरफ से नहीं निकाला गया है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details