भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर के चलते इंदौर के बाद राजधानी भोपाल दूसरा हॉटस्पॉट बन चुका है. हर दिन यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. आंकड़ों की बात करें तो अब तक 346 केस संक्रमण के सामने आ चुके हैं. जिनमें से 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं 112 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
15-55 साल के व्यक्ति चपेट में
अगर हम आंकड़ों पर नजर डाले तो भोपाल में एक भी ऐसा आयु वर्ग नहीं है, जो कोरोना वायरस के चपेट में न आया हो. शहर में 9 दिन की बच्ची से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक को कोरोना वायरस ने संक्रमित किया है. एक आयु वर्ग ऐसा भी है जो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इन आंकड़ों के बारे में कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि भोपाल में आंकड़ों के विश्लेषण से यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस ने 15 साल से लेकर 55 साल तक के व्यक्तियों को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में लिया है. करीब 85- 90 प्रतिशत संक्रमित मरीज इसी आयु वर्ग से हैं. जिनकी संख्या 311 के आसपास है.