भोपाल। कर्मचारियों के बाद अब प्रदेश के पेंशनर्स को जल्द ही महंगाई भत्ते की सौगात मिल सकती है, प्रदेश के पेंशनर्स को 9 फीसदी महंगाई भत्ता देने के लिए वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र भेज दिया है. हाल ही में कर्मचारी कल्याण समिति ने पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था, प्रदेश में पेशनर्स की संख्या करीबन साढ़े 4 लाख रुपए है. दरअसल हाल में में राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढोत्तरी का लाभ दिया है.
केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की मांग:केंद्र के पेंशनर्स को जनवरी 2023 से 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को अभी 33 फीसदी महंगाई भत्ते का ही लाभ मिल रहा है. हालांकि राज्य सरकार ने जनवरी माह में पेंशनर्स को महंगाई भत्ते को 33 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है, लेकिन छतीसगढ़ सरकार की सहमति न मिलने की वजह से अब तक कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति न मिलने से अब राज्य सरकार को पेंशनर्स को 6 माह का एरियर भी देना होगा.