भोपाल।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह अपने आपको करमचंद प्रस्तुत करना चाहते हैं. वे जासूसी न करे, काम करें. दिग्विजय को चिंता अपनी और अपनी पार्टी की करनी चाहिए. जो पार्टी अध्यक्ष नहीं बना पा रही है उसको क्या कहना. दिग्विजय सिंह अपनी पार्टी को देखें, बीजेपी में ताका झांकी ना करें. सारंग ने इस दौरान राहुल गांधी को भी बच्चों की पुलिस बता दिया.
दरअसल इजराइल की कंपनी पेगासस फोन टैपिंग (Pegasus Phone Tapping) मामले में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा था. जिस पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. विश्वास सारंग का कहना है कि दिग्विजय सिंह मीडिया में बने रहने के लिए उछल कुद करते है. उनको चिंता अपनी और अपनी पार्टी की करनी चाहिए. दूसरों की पार्टी में ताका झांकी करने का काम दिग्विजय सिंह ना करें.
खाद घोटाले पर बोले विश्वास सारंग
दिग्विजय सिंह के खाद मामले में लेकर बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों पर विश्वास सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह के पास और कोई काम नहीं है. ऐसे में वह मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए इस तरह कुछ-कुछ करते रहते हैं, क्योंकि मीडिया उनके पास इन्हीं मुद्दों पर जाती है. वह उनकी सुर्खियां बनना चाहते हैं. मीडिया को अट्रैक्ट करने के लिए दिग्विजय सिंह ऐसा कर रहे हैं.
बीजेपी पर हमेशा हमलावर होने वाले दिग्गी राजा पेगासस पर हो गए चुप, ट्वीट का दे दिया हवाला