भोपाल। देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है. इकबाल मैदान में जमा हुए लोगों ने कहा कि भीड़तंत्र के लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार को इन घटनाओं को रोकने के लिए आगे आना चाहिए. इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में करीब एक हजार लोग शामिल हुए.
मॉब लिंचिंग के विरोध में हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन, पीएम मोदी से की सख्त कार्रवाई की मांग - mp news
मॉब लिंचिंग के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं को हर हाल में रोका जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर संज्ञान लेने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसकी वजह से देश का माहौल खराब हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि भी खराब हो रही है. लोगों ने कहा कि देश हमेशा अमन का पैगाम देने वाला रहा है, लेकिन अब भीड़तंत्र के लोग निर्दोषों को अपना शिकार बना रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भीड़तंत्र के लोग किसी भी जाति के व्यक्ति के साथ अगर मारपीट करते हैं तो यह सरासर गलत है. उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.