मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर कांग्रेस अलर्ट, तैयारियों को लेकर पीसीसी ने दिए निर्देश - mp news

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी स्थानीय स्तर के चुनाव के लिए सजग हो गई है. कांग्रेस स्थानीय स्तर के चुनाव जीतकर जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करना चाह रही है.

चुनाव को लेकर कांग्रेस अलर्ट

By

Published : Jul 2, 2019, 12:00 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब स्थानीय स्तर के चुनाव के लिए सजग हो गई है. नगरीय निकाय, पंचायत, सहकारिता और मंडी चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी जिला संगठनों को निर्देश दिए हैं. जुलाई माह से इन चुनावों की तैयारियां शुरु कर दी जाएं.

कांग्रेस स्थानीय स्तर के चुनाव जीतकर जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करना चाह रही है. इसलिए प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर स्थानीय चुनाव के परिसीमन की तैयारियों में जुट जाने को कहा है.

चुनाव को लेकर कांग्रेस अलर्ट

कांग्रेस का मानना है कि पिछले 15 सालों में बीजेपी अपने फायदे के लिहाज से परिसीमन कराती रही है और स्थानीय चुनाव में कब्जा जमाती रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने मंत्रियों और विधायकों को स्थानीय स्तर के चुनाव में जीत की जिम्मेदारी सौंपी है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों से कहा है कि वे स्थानीय विधायक और मंत्री के साथ मिलकर चुनाव के लिए योजना तैयार करें.

मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन के उपाध्यक्ष चंद्र प्रभास शेखर का कहना है कि पीसीसी की तरफ से सभी जिला अध्यक्षों को एक लेटर भेजा गया है, जिसमें नगर पालिका, नगर निगम, सहकारिता, मंडी और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र के विधायक और विधानसभा के प्रत्याशियों और मंत्रियों से मिलकर चुनाव की तैयारियां करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details