मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर PCC से जारी बधाई संदेश विवादों में, बीजेपी ने साधा निशाना - सिंधिया

कमलनाथ का आज जन्मदिन है और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की तरफ से जारी बधाई संदेश ही विवादों में पड़ गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक विज्ञापन जारी कर कमलनाथ को खास बताने वाली बातें संदेश के रूप में दी है.

PCC से जारी बधाई संदेश विवादों में

By

Published : Nov 18, 2019, 1:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज जन्मदिन है और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की तरफ से जारी बधाई संदेश ही विवादों में पड़ गया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक विज्ञापन जारी कर कमलनाथ को खास बताने वाली बातें संदेश के रूप में दी हैं.


'1996 में सुंदरलाल पटवा से कमलनाथ को चुनावी मैदान में पटखनी मिली थी' इस तरह के शब्द इस बधाई संदेश में इस्तेमाल किए गए हैं और ये बधाई संदेश कांग्रेस की किरकिरी करा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री बनने में किस तरीके से दिग्विजय सिंह ने समर्थन कर 15 साल बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया इसका जिक्र भी किया गया है.

PCC से जारी बधाई संदेश विवादों में


अखबारों में छपे इस बधाई संदेश को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. भाजपाईयों का कहना है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के हैं और ऐसे में हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन उनसे एक मांग भी करते हैं कि वो इस मामले की जांच कराएं कि आखिर ये विज्ञापन कहां से जारी हुआ है, कौन सी कांग्रेस ने ये बधाई संदेश वाला विज्ञापन जारी किया है, क्या सिंधिया, दिग्विजय या इसके अलावा जो अन्य कांग्रेस के नेता हैं उनकी तरफ से ये सोचा समझा षड्यंत्र है. कमलनाथ इसकी जांच कराएं.


जबकि ये साफ है कि ये विज्ञापन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल की तरफ से जारी किया गया है. ऐसे में बीजेपी और ज्यादा हमलावर होती नजर आ रही है. उनका कहना है कि वाकई ये मुख्यमंत्री की खूबियां गिनाने का काम किया है या कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री को एक आईना भी दिखाया गया है कि आखिर कैसे 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने चुनावी मैदान में उनको पटखनी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details