भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं और ये 27 सीटें ही तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में किसको सत्ता मिलेगी. कांग्रेस ने 27 में से 15 टिकटों का ऐलान कर दिया है. टिकट ऐलान के बाद से ही टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है. कई जगहों से कांग्रेस प्रत्याशियों का कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. लेकिन टिकट बांटने को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने साफ कहा है कि पार्टी उसे ही चुनाव का टिकट थमाएगी जो सर्वे में नंबर वन आएगा.
बुरहानपुर की नेपानगर और शिवपुरी की करैरा सीट में पार्टी द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवारों का विरोध खुलकर सामने आने लगा है. कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का विरोध किया है.