मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तुलसी सिलावट के बयान पर बोले पीसी शर्मा, कहा- 'जो उनके जहन में था निकल गया' - Sanver Assembly Seat

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बयान पर पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि चाहे तुलसी सिलावट हो या 21 वो विधायक जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं या फिर चाहे ज्योतिरादित्य सिंधिया हो, यह 25 साल से इनके खिलाफ इसी भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं. इनके जहन में आज भी कांग्रेस ही है.

pc sharma
पीसी शर्मा

By

Published : Jul 11, 2020, 5:22 PM IST

भोपाल। शिवराज कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि चाहे तुलसी सिलावट हो या 21 वो विधायक जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं या फिर चाहे ज्योतिरादित्य सिंधिया हो, यह 25 साल से इनके खिलाफ इसी भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं. इनके जहन में आज भी कांग्रेस ही है.

तुलसी सिलावट के बयान पर पीसी शर्मा का जवाब

पीसी शर्मा ने कहा कि इन सभी का बीजेपी में जाना आडंबर है. इसलिए यह बात इनके मुंह से निकल रही है, ये नेचुरल है, पीसी शर्मा ने कहा कि 25 साल आप मरा मरा कह रहे हो, तो राम-राम कैसे निकल सकता है उनके लिए यही शब्द निकलेंगे.

बता दें कि शिवराज सरकार के मंत्रियों और सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट की जुबान फिसलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल जब मीडिया ने उनसे विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल पूछा तो उनकी जुबान फिसल गई. और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कलंक हैं, हालांकि उन्होंने कांग्रेस पर तोड़ मरोड़ कर बयान पेश करने का आरोप लगाया है. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि उनके जहन में जो था, वह जुबां पर आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details