बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं चाहेगा कि बाहर से आया नेता पार्टी में स्थापित हो- पीसी शर्मा
दीपक जोशी के बाद अब पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को टिकट देने का विरोध करना शुरु कर दिया है, वहीं कांग्रेस इस कलह का फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रही है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
भोपाल। बीजेपी ने सिंधिया समर्थक विधायकों के सहारे सरकार तो बना ली, लेकिन अब उसे अपने लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है. अब बीजेपी नेताओं के विरोध सामने आने लगा हैं. पहले दीपक जोशी और उनके बाद पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भी विरोध जताना शुरू कर दिया है. घनश्याम पिरोनिया के बयान पर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता नहीं चाहेगा कि बाहर से आया नेता स्थापित हो.
Last Updated : Jun 12, 2020, 12:49 PM IST