मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव रिजल्टः पूर्व मंत्री ने कहा 'महाराजा' पर भारी पड़े 'राजा', बीजेपी ने किया पलटवार - Politics on Rajya Sabha election result

राज्यसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है. दोनों दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

Former ministers PC Sharma and Vishwas Sarang
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विश्वास सारंग

By

Published : Jun 20, 2020, 3:09 PM IST

भोपाल।प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महाराजा पर राजा भारी पड़े हैं. दरअसल राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को ज्योतिरादित्य सिंधिया से ज्यादा वोट मिले हैं. जिसे लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर कसा तंज

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से फर्स्ट च्वाइस रहे दिग्विजय सिंह को 57 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को 55 वोट मिले हैं. इस पर पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का मैनेजमेंट राज्यसभा चुनाव में मजबूत रहा. यही वजह है कि बीजेपी के विधायक कांग्रेस को वोट कर गए. वहीं पीसी शर्मा ने बीजेपी पर बसपा और सपा के विधायकों को ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप है. आने वाले समय में मध्य प्रदेश में मणिपुर जैसी स्थिति बनेगी.

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने किया पलटवार

इधर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने कहा कि महाराजा पर राजा भारी नहीं पड़े हैं. बल्कि एक दलित पर राजा भारी पड़े हैं. सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया के वोट भी दिग्विजय सिंह को डलवा दिए हैं. कांग्रेस शुरू से ही दलित विरोधी पार्टी है. पहले नेहरू जी ने अंबेडकर जी की उपेक्षा की थी और अब कांग्रेस उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है.

ये रहा चुनावी परिणाम

बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 और सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को 57 और फूल सिंह बरैया को 36 वोट मिले हैं.

दिग्विजय सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंचेंगे. जबकि बीजेपी को दो वोटों का नुकसान हुआ है. गुना से बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट करने की जगह क्रॉस वोटिंग की थी. सुमेर सिंह सोलंकी के पक्ष में दिया गया बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट निरस्त हो गया था. जुगल किशोर रैगांव विधानसभा सीट से बीजेपी से विधायक हैं. कांग्रेस के एक विधायक का वोट भी निरस्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details