भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार पर कोई भी संकट नहीं है. सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंप दिए हैं. अब 34 मंत्रियों सहित करीब 80 अलग-अलग निगम मंडलों में जगह खाली है. जिसमें कर्नाटक गए विधायकों सहित सभी एडजस्ट हो जाएंगे. उन्होंने दावा किया है विपक्ष के विधायक भी कमलनाथ सरकार के साथ आ जाएंगे. जिसके बाद कांग्रेस का संख्या बल बढ़कर 131 हो जाएगा.
पीसी शर्मा का दावा- पार्टी में सब ऑल इज वेल, कमलनाथ सरकार समर्थित विधायकों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 131 - pc sharma
मध्य्प्रदेश मे चल रहे सियासी बवाल पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का दावा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है. पीसी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार के समर्थन में विधायकों की संख्या बढ़कर 131 हो जाएगी.
![पीसी शर्मा का दावा- पार्टी में सब ऑल इज वेल, कमलनाथ सरकार समर्थित विधायकों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 131 pc-sharma-statement-on-madhya-pradesh-political-crisis](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6356813-thumbnail-3x2-i.jpg)
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का दावा
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का दावा
हालांकि सिंधिया की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी आलाकमान उन से चर्चा कर रही है. लेकिन नाराजगी किस बात को लेकर है इसके बारे में सिंधिया खुद ही बता सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. उम्मीद है कि बेंगलुरु गए विधायक बीच में शामिल होंगे.
Last Updated : Mar 10, 2020, 10:30 AM IST