भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश से कई जिले जलमग्न हो गए हैं. लगातार बारिश के कारण ने बांधों के गेट खोलने से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य सरकार से पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है, पीसी शर्मा का कहना है कि प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को आपदा प्रबंधन के साथ-साथ लोगों को मुआवजा देना चाहिए.
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के ग्वालियर और मुरैना दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार कोरोना की नियमों का बिल्कुल पालन नहीं कर रही है. उन्होंने शिवराज सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि ग्वालियर में कार्यक्रम हुआ तो बड़े टेंट लगाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन भगवान गणेश के पंडालों को अनुमति नहीं दी गई, पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार में बैठे मंत्री अपने आप को भगवान गणेश से बड़ा मान रहे हैं. उपचुनाव को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी कुछ सीटों को चिन्हित कर जीतने का प्रयास कर रही है ताकि उनकी सरकार बची रहे. गणेश विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले सालों की भांति ही इस साल भी व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन नगर निगम से की है क्योंकि गंदी गाड़ियों में विसर्जन के प्रतिमाओं को रखवाया जा रहा था.