भोपाल।अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीबों की मदद के लिए राशन, सब्जी और दूध वितरित कर रहे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुलिस की मनाही के बाद भी राहत का काम जारी रखा है, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रांसफर, पोस्टिंग, ईओडब्ल्यू की जांच रोकना और एल्डरमैन की नियुक्ति रद्द करना ये सब बाद में कर लेना, अभी कोरोना से लड़ाई लड़ें तो बेहतर होगा.
उन्होंने गरीबों को 3 महीने तक रसोई गैस मुफ्त उपलब्ध कराने और निजी किरायेदारों के किराए माफ करने के फैसले के साथ सरकारी कर्मचारियों का भी किराया माफ करने की मांग की है. शर्मा का कहना है कि मेरे निवास पर लोग राशन के लिए आ रहे हैं, उनकी पूर्ति करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है. हम उनके घरों पर भी जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं. रोजमर्रा की जो जरूरी चीजें हैं, उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.