मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा, बच्चों का बताया शिक्षा का महत्व - \PC Sharma

भोपाल के एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों से अपनी पढ़ाई पूरी करने की अपील की.

निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Sep 6, 2019, 11:09 PM IST

भोपाल। शिक्षक दिवस के दूसरे दिन भी राजधानी के कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. बाणगंगा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक दिवस के दूसरे दिन संगोष्ठी का आयोजित किया गया.

निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शामिल हुए. इस मौके पर शर्मा ने कहा कि यह स्कूल कई वर्षों से झुग्गी- बस्तियों में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता से अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहा है, यही कारण है कि यहा पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं 90 फीसदी से भी अधिक अंक लेकर आते हैं.

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का यह संकल्प लेना चाहिए कि वह इन बस्तियों में रहने वाले हर एक बच्चे को शिक्षित करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे. साथ ही स्कूल के सभी बच्चों से पढ़ाई पूरी करने की अपील की और कहा की इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी, ताकि हर बच्चा पढ़ पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details