मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज पर किया पलटवार, बताया जोकर - Shivraj Singh Joker

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, दिग्विजय और सिंधिया कांग्रेस की सर्कस के हीरों हैं और कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सवाल उठाने वाले जोकर हैं.

PC Sharma hit back at Shivraj in bhopal
पीसी शर्मा का शिवराज पर पलटवार

By

Published : Feb 24, 2020, 7:50 PM IST

भोपाल।जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें जोकर करार दिया है. पूर्व सीएम ने कांग्रेस के अंदर चल रही अंतर्कलह पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये सर्कस चल रहा है. जिस पर जवाबी हमला करते हुए पीसी शर्मा ने कहा है कि, दिग्विजय और सिंधिया तो सर्कस के हीरो हैं और कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर सवाल उठाने वाले जोकर हैं.

पीसी शर्मा का शिवराज पर पलटवार

वहीं गुना में दिग्विजय सिंह और सिंधिया की मुलाकात पर पीसी शर्मा ने कहा कि, इस मुलाकात में दोनों के दिल मिले हैं. तो वहीं दिग्विजय के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि, सरकार को दिग्विजय सिंह के पत्र पर विचार करना चाहिए और राम मंदिर के निर्माण के लिए रामालय ट्रस्ट को ही जिम्मेदारी देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details