भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में ऊठापटक कम होने का नाम नहीं ले रही है. मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने एक बार फिर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जहां-जहां बीजेपी हार रही है, वहां-वहां सौदेबाजी की जा रही है. सौदेबाजी करने का काम बीजेपी ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को दे रखा है.
स्ट्रांग रूम में अधिकारियों के मोबाइल रहेंगे प्रतिबंधित
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा के चुनाव आयोग को पत्र लिखने पर पीसी शर्मा ने कहा कि ग्वालियर से खबर आई थी कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना होगी. इसको लेकर कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है, साथ ही चुनाव आयोग से मांग की है कि मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम से लाइव टेलीकास्ट किया जाए. बैलेट पेपर की गिनती पहले की जाए और अधिकारियों के मोबाइल स्ट्रांग रूम में प्रतिबंधित किए जाएं. पीसी शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ने इन मांगों को मान लिया है.
'भूपेंद्र सिंह कर रहे सौदेबाजी का काम'
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी जहां-जहां हार रही है, वहां वहां सौदेबाजी कर रही है. उन्होंने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि सौदेबाजी का काम बीजेपी ने भूपेंद्र सिंह को दे रखा है. वहीं बसपा विधायकों के समर्थन को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि बसपा विधायक किसे समर्थन देंगे, यह बसपा सुप्रीमो तय करेंगी.वहीं उन्होंने कहा कि सपा हाईकमान ने तो यह कहा है कि बीजेपी को समर्थन देने से अच्छा राजनीति से संयास ले लिया जाए.
कांग्रेस का केवल एक ही एक्शन प्लान है, 'प्लान-K'