मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप के मामले पर बोले मंत्री पीसी शर्मा, कहा-सरकार बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंटफुट पर खेल रही - indore news

हनीट्रैप मामले पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इस मामले में सरकार बैकफुट पर नहीं बल्कि फ्रंट फुट पर खेल रही है.

मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Sep 21, 2019, 2:03 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 7:26 AM IST

इंदौर। वर्तमान समय में मध्यप्रदेश में चल रहे हाईप्रोफाइल हनीट्रैप के मामले में कई तरह की बयानबाजियां सामने आ रही है. वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हनीट्रैप के मामले में कहा कि इस मामले में सरकार फ्रंट फुट पर खेल रही है.

हनीट्रैप मामले पर बोल मंत्री पीसी

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उजागर हुए हनीट्रैप मामले में राज्य सरकार फ्रंट फुट पर खेल रही है, जिसने बीजेपी नेताओं और ब्लैकमेलर महिलाओं का खेल उजागर कर दिया है. मंत्री ने कहा कि वे गृहमंत्री बाला बच्चन और पुलिस टीम को बधाई देते हैं कि उन्होंने ब्लैकमेलरों के नाम सामने लेकर आए. जनसंपर्क मंत्री इंदौर में भारतीय फिल्म अकादमी के आयोजन में पहुंचे थे.

पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे के मामले में उन्होंने कहा कि यह लोअर कोर्ट से क्लियर हो गया था. अब किसी ने अगर प्रकरण हाईकोर्ट में लगाया है तो उसका भी सामना किया जाएगा. उन्होंने हत्या का प्रकरण दर्ज होने पर सुखदेव पांसे को पद से हटाए जाने के सवाल पर कहा कि ऐसा कोई गंभीर मामला नहीं है. जिसके कारण उन्हें पद से हटाया जाए.
गौरतलब है 21 सितंबर 2007 को बैतूल के गांव में भीड़ ने पार्टियों के घर जला कर कुछ लोगों की हत्या कर दी थी इस मामले में पुलिस ने सुखदेव पांसे के खिलाफ मामला दर्ज किया था पूर्व में यह मामला भोपाल की विशेष अदालत में भेजा गया था जिसमें अब नए सिरे से आरोप तय हुए हैं लिहाजा कोर्ट ने पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को भी आरोपी बनाया है.

Last Updated : Sep 21, 2019, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details