भोपाल। मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उसी के बाद ये पूरी तरह साफ होगा कि, मध्यप्रदेश की सत्ता पर किसका कब्जा रहेगा. उपचुनाव कौन जीतेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता उपचुनाव जीतने का दावा अभी से करने लगे हैं. वार पलटवार भी शुरू हो गया है. स्वास्थ एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उप चुनाव की तैयारियों को लेकर बयान दिया है. मिश्रा का कहना है कि, उपचुनाव की तैयारियां जनता कर रही है, बीजेपी सिर्फ काम करती है.
उपचुनाव: नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पीसी शर्मा का पलटवार, कहा- सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस
कोरोना के संक्रमण काल में भी उपचुनाव की सरगर्मियां भी बढ़ने लगी हैं, शिवराज सरकार का भविष्य काफी हद तक इन्हीं उपचुनाव के परिणामों पर ही निर्भर है. ऐसे में जब नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर नशाना साधा, तो वहीं पीसी शर्मा ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, चुनाव की तैयारियां वो करें, जो झूठ बोल कर सत्ता में आए थे. जिन्होंने किसानों के 2 लाख का कर्जा माफ नहीं किया, लड़कियों की शादी के पैसे नहीं दिए, बच्चियों को स्कूटी नहीं दी, नौजवानों को बेरोजगार भत्ता नहीं दिया, यह सब वो लोग सोचें. जनता उनसे हिसाब चुकाएगी बीजेपी को तैयारी की जरूरत नहीं है.
नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उनमें में से 23 सीटें कांग्रेस के पास थीं. इस बार कांग्रेस 24 के 24 सीटें जीतेगी. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीजेपी के लिए जनता द्वारा तैयारी करने पर भी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा, जनता ने तैयारी कर ली है. बीजेपी को शिकस्त देना है कमलनाथ सरकार को धोखा देकर गिराया गया है. कोरोना वायरस के कारण किसान परेशान हुए हैं और यही बीजेपी से अब बदला लेगा.