भोपाल। राजधानी भोपाल को मेट्रो रेल की सौगात मिल गई है. इसका श्रेय लेने के लिए बीजेपी-कांग्रेस अब आमने-सामने हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार मेट्रो प्रोजेक्ट का श्रेय ले रही है, जबकि ये प्रोजेक्ट शिवराज सरकार के दौरान तैयार हो गया था. बीजेपी के आरोपों पर मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय कब तक झूठ बोलने का काम करेंगे.
मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि शिवराज सरकार में जब बाबूलाल गौर नगरीय प्रशासन मंत्री थे, तो उन्होंने मेट्रो रेल के लिए पैसे नहीं होने की बात कही थी. जिस पर सीएम कमलनाथ ने पांच करोड़ रुपये दिए. पीसी शर्मा ने कहा कि ये दावा खुद बाबूलाल गौर ने किया था और आज उनकी आत्मा भी यही बोल रही होगी, इसलिए बीजेपी नेता झूठ बोलना बंद करें.