भोपाल। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि अरुण जेटली देश के स्टेट्समैन, प्रसिद्ध एडवोकेट और प्रसिद्ध राजनेता थे. उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए जनहित और देश हित में कई कदम उठाए. पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार और मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से उनके श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.
अरुण जेटली के निधन पर मंत्री पीसी शर्मा ने जताया दु:ख, बताया देश का स्टेट्समैन - Kamal Nath Government
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर जनसंपर्क मंत्री ने दुख जताया है. पीसी शर्मा ने अरुण जेटली के निधन पर कहा कि अरुण जेटली एक प्रसिद्ध राजनेता थे.
विधि एवं विधायी मंत्री पीसी शर्मा ने अरुण जेटली के निधन पर कहा कि अरुण जेटली एक प्रसिद्ध राजनेता थे. वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने बहुत से ऐसे कदम उठाए जिससे जनता को राहत मिली. देश हित में भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. वह क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सदस्य रहे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे.
स्पोर्ट्स में उनकी रुचि बराबर रही. लंबी बीमारी के बाद भी आज हमारे बीच में नहीं है. मैं कमलनाथ सरकार की तरफ से और कांग्रेस की तरफ से उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर से कामना करता हूं कि उनके परिवार को दु:ख सहने की क्षमता दे.