भोपाल। मध्य प्रदेश और खासकर राजधानी भोपाल में हो रही भारी बारिश से जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो ही गया है. बारिश से प्रदेश भर में सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई हैं. कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सड़कों के खस्ताहाल होने पर मध्यप्रदेश की तत्कालीन शिवराज सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सड़कों की आज जो स्थिति हो रही है वो 15 साल सरकार में रही बीजेपी की देन है.
सकड़ों के लिए सरकार बना रही राज्य स्तरीय नीति
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आज जो स्थितियां बन रही हैं वो 15 साल के शिवराज सरकार के काम ना करने का नतीजा है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में घोषणाओं के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया. पीसी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की सड़कों के लिए राज्य स्तरीय नीति बना रही है, जिसमें सड़कों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.