भोपाल।बीजेपी आज मंडल स्तर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन कर रही है और वाणिज्यकर मंत्री रहते हुए चीन को करो में भारी छूट देने का कमलनाथ पर आरोप लगा रही है. इसे लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी चीन और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के मुद्दे को भटकाने के लिए कमलनाथ पर निशाना साध रही है.
चीन और पेट्रोल-डीजल के मुद्दे को भटकाने के लिए कमलनाथ पर निशाना साध रही बीजेपी: पीसी शर्मा - बीजेपी जलाएगी कमलनाथ का पुतला
कमलनाथ पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने यूपीए की सरकार में वाणिज्यकर मंत्री रहते हुए चीन को करो में भारी छूट दी थी. जिसे लेकर आज बीजेपी उनका पुतला दहन कर रही है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
प्रभात झा ने लगाए थे आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने राहुल गांधी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा था कि जब यूपीए सरकार में कमलनाथ वाणिज्यकर मंत्री थे, उन्होंने चीन के एजेंट बनकर काम किया था और भारत में कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच बहुत सारे समझौते हुए थे. जिसका फायदा राजीव गांधी फाउंडेशन को मिलता था.
Last Updated : Jun 28, 2020, 12:39 PM IST