मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले पीसी शर्मा, कहा- बीजेपी में बढ़ेगी कलह - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है. प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Former Minister PC Sharma
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

By

Published : Jun 29, 2020, 2:42 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री सुहास भगत, स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सभी नेता मंत्रियों के नाम पर आलाकमान से आखिरी मुहर लगवाने में जुटे हुए हैं. उधर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी में चल रहे सियासी रस्साकसी पर सवाल उठाए हैं.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इतनी जल्दी क्यों है, जब राज्यपाल टंडन ठीक हो जाएं तब मंत्रिमंडल विस्तार कर लिया जाए. भाजपा में बहुत ज्यादा फूट पड़ी है. बीजेपी के नेता अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं, उससे साफ हो जाता है कि बीजेपी में अधिकतर नेता नाराज हैं.साथ ही पीसी शर्मा ने दावा किया है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी में कलह और बढ़ेगी. सूत्रों के अनुसार 30 जून या फिर 1 जुलाई को मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा है, लेकिन मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल हो रहा है, इस पर आखिरी मुहर लगना बाकि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details