भोपाल । पवई विधायक प्रहलाद लोधी आज भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होनें कहा कि विधानसभा सत्र में वो जरूर शामिल होंगे. उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उनकी सीट खाली है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया था और उन्हें जाने का अधिकार है. उन्होंने कहा अगर उन्हें विधानसभा सत्र के अंदर नहीं जाने दिया तो वो जबरदस्ती जाएंगे. बीजेपी के सभी विधायक और नेता प्रतिपक्ष उनके साथ हैं और अगर उन्हें बाहर करने की कोशिश की गई तो सब सत्र का बहिष्कार करेंगे.
पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा विधानसभा सत्र में रहूंगा शामिल, सभी बीजेपी विधायक मेरे साथ - Pawai MLA Prahlad Lodhi
पवई विधायक प्रहलाद लोधी आज भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होनें कहा कि विधानसभा सत्र में वो जरूर शामिल होंगे. उन्हे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उनकी सीट खाली है.
पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी का दावा है कि वह आगामी विधानसभा सत्र में जरूर शामिल होंगे. हाई कोर्ट ने स्टे दिया था. इस आधार पर वो सत्र में जरूर जाएंगे. प्रहलाद लोधी ने कहा कि बीजेपी के पूरे विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मेरे साथ हैं. उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग ने सीट रिक्त नहीं की है. इसलिए उनका अधिकार है. बता दें कि एक मामले में बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी को सेशन कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने इस पर स्टे दे दिया था, तभी से लोधी की सदस्यता को लेकर घमासान जारी है.