भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में पटवारियों पर की टिप्पणी का पटवारियों ने विरोध शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने खुले मंच पर पटवारियों को रिश्वतखोर बताने का विरोध जताया है. पटवारियों ने कहा कि मंत्री के बयान के विरोध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
जीतू पटवारी के खिलाफ पटवारियों ने खोला मोर्चा, माफी नहीं मांगने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - आपकी सरकार आपके द्वार
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के पटवारियों पर विवादित बयान को लेकर अब पटवारी संघ आंदोलन पर उतर आया है. पटवारियों का कहना है कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को माफी मांगनी होगी. उनके इस बयान को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे और पूरे प्रदेश के जिलेभर के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों को 100 फीसदी रिश्वत लेने वाला बताया था. जीतू पटवारी के बयान का विरोध करते हुए पटवारियों ने कहा कि मंत्री ने खुले मंच पर पटवारियों का अपमान किया है. प्रदेश भर के पटवारियों की भावनाएं आहत हुई है. इसके विरोध में वह प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पटवारी ज्ञापन सौंपेंगे.
पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उच्च शिक्षा मंत्री ने पटवारियों से माफी नहीं मांगी तो वह काम बंद कर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी.