भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के बयान के बाद हड़ताल पर गए पटवारियों ने चार दिन बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह से मुलाकात के बाद पटवारियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. हड़ताल खत्म होने के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि पटवारी संघ ने इस बात को समझा कि प्रदेश में अतिवृष्टि हुई है, ऐसे में सरकार के साथ ही इस आपदा में पटवारी भी लोगों के साथ खड़े हैं.
हड़ताल खत्म करने के बाद पटवारियों का कहना है कि किसानों की स्थिति काफी खराब है. किसान फसल खराब होने से परेशान हैं.ऐसे में हमें सर्वे करना है, वहीं अपने बयान को लेकर जीतू पटवारी माफी मांग चुके हैं. इसलिए हम हड़ताल वापस ले रहे हैं.