भोपाल। मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान से आहत होकर हड़ताल पर गए पटवारियों से सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने मुलाकात की. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि पटवारियों की हड़ताल जल्द खत्म हो सकती है.
पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल से मिले मंत्री गोविंद सिंह, हड़ताल खत्म होने के दिए संकेत
पिछले तीन दिन से हड़ताल पर गए मध्यप्रदेश के पटवारियों की हड़ताल जल्द खत्म हो सकती है. सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पटवारियों से मुलाकात की है.
पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल और दोनों मंत्रियों के बीच बंद कमरे में मुलाकात की. 10 मिनट की बातचीत के बाद ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं कि जल्द पटवारी हड़ताल खत्म कर सकते हैं. सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. सिंह ने बताया कि पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री कमलनाथ से होगी. इस दौरान पटवारी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने रखेंगे.
बता दें कि खेल एंव युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पटवारी पर दिए गए भ्रष्टाचारी वाले बयान से आहत होकर हड़ताल पर चले गए हैं.