भोपाल/ जबलपुर. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पटवारियों को खत्म करना पड़ी. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पटवारी 6 अगस्त से लगातार हड़ताल पर थे. हड़ताल को लेकर कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई गई जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पटवारियों को झटका दिया है. कोर्ट ने उन्हें वापस पर काम पर लौटने का आदेश देते हुए सरकार को भी उनकी मांगों पर 2 महीने में विचार कर निराकरण करने का निर्देश दिया है.
हड़ताल से लोगों को हो रही थी परेशानी
पटवारियों की अनिश्तिकालीन हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका में कहा गया था कि मध्यप्रदेश में पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. इस हड़ताल की वजह से प्रदेश में राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. किसानों को भी पटवारियों की इस हड़ताल की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के जरूरी काम रूके हुए हैं. इन परेशानियों का जिक्र करते हुए एडवोकेट मनोज कुशवाहा और दो अन्य किसानों की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई थी. याचिका में।मांग की गई थी कि पटवारियों की हड़ताल तत्काल खत्म कराई जाए, क्योंकि इस हड़ताल की वजह से प्रदेश की जनता को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.