भोपाल। अपनी मांगों को लेकर अब प्रदेश के पटवारी भी हड़ताल पर चले गए हैं. आज पटवारियों की हड़ताल का दूसरा दिन है. मांगे पूरी नहीं होने पर पटवारियों ने 2 अगस्त से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की थी. पटवारियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में पटवारियों द्वारा किए जा रहे कई काम ठप हो गए हैं, हालांकि हड़ताल के दौरान पटवारी भू-अभिलेख का काम करते रहेंगे. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के पटवारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.
3 दिन के सामूहिक अवकाश पर पटवारी
आंदोलन के तहत ही 2 अगस्त से सभी पटवारी 3 दिन के सामूहिक अवकैश पर चले गए हैं. पटवारी संघ उपेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि 22 जून से प्रदेश के पटवारियों ने अपना आंदोलन शुरू किया था. चरणबद्ध आंदोलन के इस चरण में पटवारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया था. इससे पहले पटवारी 7 जुलाई को सारा ऐप से लॉगआउट करके काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे.
आज जिला स्तर पर निकालेंगे रैली
सामूहिक अवकाश के दूसरे दिन यानी 3 अगस्त को सभी पटवारी जिला स्तर पर रैली निकालेंगे और सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करे रहे पटवारियों ने भू-अभिलेख को छोड़कर कोई भी काम नहीं करने का फैसला लिया है. अब पटवारी सिर्फ भू-अभिलेख से जुड़े नक्शा, खसरा और बी-1 के काम ही करेंगे.