मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर में गुल हुई बिजली, कई घंटों तक परेशान होते रहे मरीज

पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल को राज्य शासन के द्वारा कोविड सेंटर बनाया गया है, लेकिन यहां देर रात बिजली गुल हो जाने से मरीज काफी देर तक परेशान होते रहे.

bhopal
कोविड केयर सेंटर में गुल हुई बिजली

By

Published : Sep 9, 2020, 9:52 AM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कई शासकीय अस्पतालों को भी कोविड सेंटर बनाया गया है, जहां पर संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही की वजह से कई कोविड सेंटर की हालत बद से बदतर हो रही है. स्थिति ये है कि कलियासोत पर स्थित पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में कई घंटे तक देर रात बिजली गुल रही और यहां पर सुध लेने वाला भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. एडमिट मरीज ही बिजली विभाग में लगातार शिकायत कर रहे थे.

कोविड केयर सेंटर में गुल हुई बिजली

पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल को राज्य शासन के द्वारा कोविड सेंटर बनाया गया है, अप्रैल माह से इस आयुर्वेदिक अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है. वर्तमान समय में भी इस आयुर्वेदिक अस्पताल में करीब 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं, लेकिन देर रात विद्युत फाल्ट होने की वजह से कई घंटे तक इस अस्पताल में अंधेरा पसरा रहा और यहां एडमिट कई संक्रमित मरीज परेशान होते रहे. मरीजों के द्वारा प्रबंधन से भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन उनकी सुनने वाला यहां पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details