मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल रेलवे स्टेशन : यात्री ओवरब्रिज भरभरा के नीचे गिरा, कई लोग घायल - यात्री ओवर ब्रिज नीचे गिर गया

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बना यात्री ओवरब्रिज अचानक भरभरा के नीचे गिर गया. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं.

Passenger overbridge falls in bhopal railway station
यात्री ओवरब्रिज भरभरा के नीचे गिरा

By

Published : Feb 13, 2020, 10:38 AM IST

भोपाल। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां यात्री ओवरब्रिज भरभरा के नीचे गिर गया है. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. सुबह के वक्त होने से यात्रियों की संख्या स्टेशन में कम थी, जिस वजह से बड़ी अनहोनी टल गई है.

यात्री ओवरब्रिज भरभरा के नीचे गिरा

जानकारी के मुताबिक स्टेशन मास्टर को प्लेटफॉर्म के जर्जर ब्रिज की जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी. साथ ही शिकायत भी की गई थी लेकिन इन सबके बावजूद भी स्टेशन मास्टर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिस कारण ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आने वाली सारी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर डाइवर्ट कर दिया गया है.

हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शिकायत मिलने के बावजूद में रेलवे के अधिकारियों ने ब्रिज के मरम्मत का काम क्यों नहीं किया और इतने बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details