मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब ग्रीन टू ग्रीन जोन में जाने के लिए नहीं होगी पास की जरूरत

प्रदेश सरकार धीरे धीर जनता के लिए रियायतें बढ़ा रही है. अब प्रदेश के किसी भी ग्रीन जोन से ग्रीन जोन में जाने के लिए व्यक्ति अपने स्वयं के वाहन से यात्रा कर सकता है और यदि इसके बीच में कोई रेड जोन भी पड़ेगा इसके लिए पास जरूरी नहीं होगा,

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 22, 2020, 11:17 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के लगे प्रतिबंधों को कम करते हुए बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब लोग ग्रीन टू ग्रीन जोन में बिना पास के जा सकेंगे. इसे पास फ्री किया गया है. ग्रीन टू जॉन में जाने के लिए व्यक्ति अपने स्वयं के वाहन से यात्रा कर सकता है और यदि इसके बीच में कोई रेड जोन भी पड़ेगा तब भी उसके लिए पास जरूरी नहीं होगा. शराब दुकानों को खोलने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि वे सरकार द्वारा दिए गए विकल्प के मुताबिक दुकानों का संचालन नहीं करेंगे तो सरकार के पास दूसरे विकल्प भी खुले हुए हैं.

सरकार ने बढ़ाई छूट

मंत्री मिश्रा ने कोरोना मरीजों को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में डिस्चार्ज रेट में अंतर बढ़ रहा है. ज्यादा लोगों को फीवर क्लीनिक तक पहुंचाने की अपील करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि थोड़ी सी तकलीफ होने पर अस्पताल जाएं और फिर अपनी जांच कराएं, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने की जानकारी देते हुए कहा प्रदेश में लगभग 5 लाख 16 हजार 84 मजदूर आ चुके हैं. इसके साथ ही सरकार ने दूसरे प्रदेशों के साढे़ तीन लाख मजदूरों को प्रदेश से रवाना किया है, इस दौरान मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है. सरकार 25 मई से कुछ स्थानों पर बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है.

आपको बता दें राजस्व को बढ़ावा देने के लिए की गई बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि शराब दुकान संचालक अपनी दुकानें नहीं खोलते हैं तो सरकार अन्य विकल्पों पर बात करेगी और सरकार के द्वारा दिए गए विकल्पों पर दुकान संचालक या उनकी बात नहीं मानते हैं तो सरकार के पास विकल्प खुले हैं. सरकार सामूहिक एवं एकल दुकानों की नीलामी कर दूसरे व्यक्तियों को शराब दुकान आवंटित कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details