भोपाल।कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार भोपाल में नाइट कर्फ्यू के आदेश दिए थे. कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम भी उठाए हैं. लेकिन कुछ लोग सरकार के नियमों को ताक पर रखकर नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक होटल में नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर होटल मालिक समेत पार्टी आयोजकों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि होटल का लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की है.
दुकानदार ने पुलिस पर फेंकी गर्म चाय, मारपीट में तीन पुलिसकर्मी घायल