भोपाल।प्रदेश कांग्रेस का विस्तार एक बार फिर टल गया है. गुरुवार से 3 दिनों तक चलने वाली मैराथन बैठकें स्थगित हो गई हैं. पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की दिल्ली में मीटिंग के चलते मैराथन बैठकें आगे बढ़ा दी गई हैं. नई तारिखों की घोषणा जल्द की जाएगी. बताया जा रहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं के बीच समन्वय नहीं हो पाने के कारण विस्तार को टाल दिया गया है.
- कमलनाथ की व्यस्तता के चलते आगे बढ़ी बैठकें
दरअसल प्रदेश कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर संगठन को मजबूत करने का काम शुरू किया है. पहले जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए. जिला स्तर पर पूरी कार्यकारिणी भंग किए जाने की तैयारी थी. इसी संदर्भ में 24, 25 और 26 जून को पार्टी की बैठकें भोपाल में आयोजित की गई थी. लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ की व्यस्तता के चलते अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. पार्टी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि पार्टी की सभी बैठकें जल्द ही दौबारा से निर्धारित की जाएंगी.
शहरों के नाम बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस में तकरार, दिग्विजय और सज्जन सिंह अलग राय
- मीडिया विभाग दिल्ली से ही लगेगी अंतिम मुहर