मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Congress में समन्वय की कमी, एक बार फिर टला पार्टी का विस्तार - भोपाल न्यूज

कांग्रेस के प्रदेश संगठन में फेरबदल को लेकर पिछले कई दिनों से रस्साकशी जारी है. कहा जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसी महीने कार्यसमिति की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन इसमें पार्टी के बड़े नेताओं के बीच समन्वय ना हो पाने के चलते संगठन का विस्तार एक बार फिर टल गया.

Lack of coordination in MP Congress
MP Congress में समन्वय की कमी

By

Published : Jun 24, 2021, 7:38 PM IST

भोपाल।प्रदेश कांग्रेस का विस्तार एक बार फिर टल गया है. गुरुवार से 3 दिनों तक चलने वाली मैराथन बैठकें स्थगित हो गई हैं. पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की दिल्ली में मीटिंग के चलते मैराथन बैठकें आगे बढ़ा दी गई हैं. नई तारिखों की घोषणा जल्द की जाएगी. बताया जा रहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं के बीच समन्वय नहीं हो पाने के कारण विस्तार को टाल दिया गया है.

  • कमलनाथ की व्यस्तता के चलते आगे बढ़ी बैठकें

दरअसल प्रदेश कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर संगठन को मजबूत करने का काम शुरू किया है. पहले जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए. जिला स्तर पर पूरी कार्यकारिणी भंग किए जाने की तैयारी थी. इसी संदर्भ में 24, 25 और 26 जून को पार्टी की बैठकें भोपाल में आयोजित की गई थी. लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ की व्यस्तता के चलते अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. पार्टी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि पार्टी की सभी बैठकें जल्द ही दौबारा से निर्धारित की जाएंगी.

शहरों के नाम बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस में तकरार, दिग्विजय और सज्जन सिंह अलग राय

  • मीडिया विभाग दिल्ली से ही लगेगी अंतिम मुहर

प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर कयासों का दौर जारी है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष का कहना है कि जो भी बदलाव होंगे हाईकमान के निर्देश पर पीसीसी चीफ कमलनाथ की सहमति से होंगे. कांग्रेस संगठन में बदलाव की सतत प्रक्रिया है. किसको क्या पद मिलेगा, यह पार्टी अध्यक्ष और हाईकमान ही तय करेंगे.

MP कांग्रेस का 'बगावती' इतिहास, सिंधिया से पहले भी मिले हैं कई 'घाव'

  • बदलाव को लेकर हुई अंदरूनी बैठकें

संगठन में बदलाव को लेकर कुछ दिनों पहले पार्टी के कई नेताओं के बीच अंदरूनी बैठकों का दौर चलता रहा है. हालांकि इन बैठकों को कांग्रेस के नेता औपचारिक बता रहे हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ पर भरोसा जता रहे हैं. अब देखना यह है कि ये बैठकें कांग्रेस की राजनीति में आगे क्या गुल खिलाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details