मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजा भोज को डाकू बताने पर मो. सगीर का विरोध, कांग्रेस से बर्खास्त करने की मांग - Parmar society protested

मोहम्मद सगीर के राजा भोज को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राजधानी भोपाल में परमार समाज ने आपत्ति जताई और राजा भोज की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. सगीर ने राजा भोज को डाकू बताया था.

परमार समाज विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 28, 2019, 9:32 PM IST

भोपाल। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर के राजा भोज को लेकर दिए गए विवादित बयान पर परमार समाज ने आपत्ति जताई है. शुक्रवार को भोपाल के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के पास समाज के लोग पहुंचे और प्रदर्शन किया. इन सभी ने मोहम्मद सगीर से माफी मांगने की मांग की है.
विवादित बयान के बाद परमार समाज ने मोहम्मद सगीर के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए. लोगों का कहना है कि राजा भोज ने भोपाल शहर के लिए कई काम किये हैं, जिसमें बड़ा तालाब भी शामिल है. इसके बावजूद मोहम्मद सगीर का ये कहना कि राजा भोज ने भोपाल के लिए कुछ नहीं किया, वे डाकू थे.

राजा भोज को डाकू बताने पर मो. सगीर का विरोध
महापौर आलोक शर्मा ने बजट बैठक के दौरान ऐलान किया था कि नगर निगम का जो लोगो है, उसे बदलकर अब राजा भोज किया जाएगा, जिसके बाद से ही भोपाल की सियासत गरमाई हुई है. नगर निगम का लोगो बदलने को लेकर जब नेता प्रतिपक्ष सगीर से पूछा गया तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए राजा भोज को डकैत बता दिया था, जिसके बाद से परमार समाज नाराज है. पहले नगर निगम का लोगो (प्रतीक चिह्न) नवाब शासनकाल की पहचान से जुड़े दो मछली का चिह्न है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details