मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते पार्लर व्यवसाय पूरी तरह से ठप, मुश्किल में संचालक - भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीज

राजधानी भोपाल अभी भी रेड जोन में है और यहां पर अब भी बहुत सी छूटों का फायदा जनता को नहीं मिलेगा. इनमें से एक है पार्लर और सैलून हैं. लगातार बढ़ रहे लॉकडाउन की वजह से इनका व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ चुका है.

parlor business
मुश्किल में संचालक

By

Published : May 11, 2020, 6:39 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के चलते किये गए लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि जिन क्षेत्रों को ऑरेंज और और ग्रीन जोन बनाया गया है. वहां पर आज से कुछ छूटें दी गई है. लेकिन रेड जोन में अभी काफी सारी बंदिशें लगाई गई हैं.

राजधानी भोपाल अभी भी रेड जोन में है और यहां पर अब भी बहुत सी छूटों का फायदा जनता को नहीं मिलेगा. इनमें से एक है पार्लर और सैलून हालांकि सैलून पार्लर और स्पा जैसे सेंटरों को खोलने की इजाजत अभी ऑरेंज जोन में भी नहीं दी गई है. ऐसे में छोटे से लेकर बड़े पार्लर और सैलून को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से इनका व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ चुका है.

राजधानी भोपाल में पार्लर और सैलून सेंटर के संचालक किन मुश्किलों का सामना इस दौरान कर रहे हैं. इस बारे में ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के अध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि, इस समय कोई आय नहीं हो रही है. कई तरह के बिल और किराया पार्लर वालों को देना है. इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए हमें अपने पार्लर में कई तरह की व्यवस्थाएं करनी पड़ेगी. मास्क, सेनेटाइजर डिस्पोजेबल सीट- टॉवल जैसी व्यवस्थाएं हमें खुद के लिए, अपने एंप्लॉय और अपने ग्राहक के लिए करनी होगी. साथ ही हमें यह भी नहीं पता है कि, है यह हालात कब तक बने रहेंगे.

मुश्किल में संचालक

गौरतलब है कि, पार्लर संचालकों के लिए यह समय व्यवसाय के नजरिए से बहुत खास होता है. क्योंकि इस दौरान शादी पार्टी और कई तरह के आयोजन होते हैं, जिससे कि उनके व्यवसाय को फायदा होता है. लिहाजा लॉकडाउन के चलते ये सभी आयोजन पूरी तरह से बंद हैं. जिसका खामियाजा आर्थिक तौर पर पार्लर संचालकों को उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details