मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिभावक कल्याण संघ ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जताया विरोध, 'नो स्कूल नो फीस' नारे के साथ किया प्रदर्शन - अभिभावक कल्याण संघ

भोपाल में कोरोना संक्रमण के बीच निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोला है. 'नो स्कूल नो फीस' के नारों के साथ राजधानी के नीलम पार्क में अभिभावक कल्याण संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया.

Parents' union has expressed one-day protest in Bhopal
अभिभावक विरोध

By

Published : Oct 11, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 4:08 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोला है. 'नो स्कूल नो फीस' के नारों के साथ राजधानी के नीलम पार्क में अभिभावक कल्याण संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया.

अभिभावक कल्याण संघ ने जताया विरोध

अभिभावक कल्याण संघ ने एक दिवसीय प्रदर्शन में 3 मांगे रखी है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल बंद हैं तो फीस वसूली फ़िज़ूल है. साथ ही अगर ऑनलाइन क्लास लग रही है तो उसकी एक निर्धारित फीस तय की जाए. अभिभावकों के हित में बात रखने के लिए स्कूल नियामक आयोग का गठन हो. स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए आयोग का गठन किया जाए. इन मांगों को लेकर अभी अभिभावक कल्याण संघ ने एक दिवसीय आंदोलन रखा है.

पढ़े:स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ अभिभावक पहुंचे कलेक्ट्रेट, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में स्कूल बंद हैं, ऐसे में निजी स्कूलों के अभिभावकों द्वारा लगातार फीस वसूली के खिलाफ आंदोलन प्रदर्शन जारी है. लॉकडाउन में सभी व्यव्साय बंद पड़े रहे. ऐसे में अभिभावक आर्थिक तंगी झेल रहे हैं और स्कूलों की इतनी मोटी रकम देने में सक्षम नहीं हैं. अभिभावकों ने कहा कि हम 6 महीने से फीस के खिलाफ स्कूलों की शिकायतें भी कर रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब हालात यह है कि फीस नहीं देनें पर बच्चों को स्कूल से निकाल दिया जा रहा है. जिससे बच्चे भी मानसिक प्रताडना झेल रहे हैं.अभिभावक कल्याण संघ ने एक दिवसीय आंदोलन कर देश के प्राधानमंत्री को चिट्ठी लिखी और साथ ही निजी स्कूलों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

Last Updated : Oct 11, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details