भोपाल। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधारने व शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर रही है. इसके लिए शासकीय स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग की जाएगी.
निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में अब होगी शिक्षक-अभिभावक मीटिंग - झाबुआ उपचुनाव
मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुधारने, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और बच्चों के माता-पिता को स्कूलों से जोड़ने के उद्देश्य से 19 अक्टूबर से शासकीय स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी.
![निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में अब होगी शिक्षक-अभिभावक मीटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4739037-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों के माता-पिता को भी स्कूलों से जोड़ना है. लिहाजा, कम्युनिकेशन गैप खत्म करने के लिए पैरेंट्स टीचर मीटिंग की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को शासकीय स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी.
मंत्री ने झाबुआ उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव अवश्य जीतेगी. सिंधिया गुट के मंत्रियों को नहीं पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है, वह निभा रहे हैं. पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है.