भोपाल : निजी स्कूलों के अभिभावकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव किया. अभिभावकों का आरोप है हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए निजी स्कूल अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस वसूल रहे हैं.
स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले का अभिभावको ने किया घेराव
प्राइवेट स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले का घेराव किया, हालांकि मंत्री बंगले पर नहीं मिले. अभिभावकों ने नो स्कूल, नो फीस के नारे लगाए और दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल संचालक हाईकोर्ट और विभाग के आदेशों को ताक पर रखकर छात्रों और अभिभावकों को परेशान कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार स्कूल केवल ट्यूशन फीस वसूल सकता है. लेकिन राजधानी के तमाम स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस वसूल रहे हैं. जिससे अभिभावकों में भारी आक्रोश है.
ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस वसूल रहे स्कूल ?
निजी स्कूलों के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के अलावा एक्टिविटी फीस, कंप्यूटर लैब फीस, ऑनलाइन क्लास फीस, सपोर्ट फीस समेत अन्य फीस वसूली जा रही है. जबकि पिछले साल की ट्यूशन फीस को भी बढ़ा दिया गया है. अभी स्कूलों द्वारा सभी फीस को मिलाकर ट्यूशन फीस के नाम पर दोगुनी फीस वसूली जा रही है और इसके लिए निजी स्कूलों के संचालक छात्र और उनके अभिभावकों को प्रताड़ित कर रहे हैं. फीस नहीं देने पर ऑनलाइन कक्षाओं को भी बंद कर दिया गया है.