भोपाल। लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड (Cyber fraud in MP) और ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) को देखते हुए मध्य प्रदेश साइबर सेल (Cyber Cell MP) ने एडवाइजरी (Online Fraud Advisory) जारी की है. यह एडवाइजरी बच्चों के ऑनलाइन गेम्स (Online Games) खेलने के कारण माता-पिता को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जारी की गई है. एडवाइजरी जारी करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police MP) योगेश चौधरी ने बताया कि पैरेंट्स को बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी (Children Online Activity) पर नजर रखनी चाहिए, ताकि उनके साथ होने वाले फ्रॉड से बचा जा सके. हो सके तो बच्चों को ऑनलाइन गेम्स से दूर रखें.
ऑनलाइन गेम्स से हो रहे फ्रॉड
योगेश चौधरी ने कहा कि गेम्स खेलने के लिए अधिकतर बच्चे खुद के मोबाइल की जिद करते हैं. इसके साथ ही माता-पिता के मोबाइल से भी गेम खेलते हैं. इन गेम्स में अगले लेवल पर जाने के लिए, कोई अवतार, हथियार या ड्रेस खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करनी होती है. ऐसे में बच्चे अपने माता-पिता के ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) या डेबिट, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते हैं. बाद में पेरेंट्स को ठगी होने का पता चलता है.
माता-पिता इन बातों का रखें ध्यान
- बच्चों को हो सके तो मोबाइल न दें.
- यदि ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) के लिए मोबाइल दें भी तो, उन्हें बिना सिम कार्ड के मोबाइल दें.
- बच्चों को वाई-फाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें. बाजार में ऐसे टेबलेट उपलब्ध हैं, जिनमें सिम नहीं लगती.
- बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें.
- परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर (Play store) पर पेरेंटल कंट्रोल (Parental Control) ऑन करें.
- माता-पिता अपने मोबाइल बच्चों को न दें.
- मोबाइल का पासवर्ड बच्चों को न बताएं. खासकर तब जब आपके बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नंबर की ही सिम मोबाइल सेट में उपयोग हो रही हो.
- बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन (Online Transaction) करने की छूट न दें और न ही उनसे बिल, रीचार्ज या अन्य पेमेंट करने को कहें.