भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है, कि 12 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है. खासतर से बच्चों के विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं.
12 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता को vaccination में मिलेगी प्राथमिकता - Shivraj Singh Chauhan
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को वैक्सीनेश में प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता मिलेगी.
Juda Strike: HC के आदेश से भी नहीं झुके डॉक्टर्स, प्रदेशभर में 700 से ज्यादा इस्तीफे
- विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन में मिलेगी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की 12 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. ताकि यदि बच्चे को संक्रमण हुआ, तो माता-पिता हॉस्पिटल में रहने के दौरान संक्रमित ना हो सके. माता-पिता के वैक्सीनेशन होने से उन्हें संक्रमण से बचाया जा सकेगा और वे बच्चे की सेवा कर सकेंगे. साथ ही कई बच्चे पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं, ऐसे बच्चों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन कराया जाएगा. ताकि वे सुरक्षित रहे कर यात्रा कर सकें.